बिलासपुर के दीक्षित-मुस्कान नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप को सिलेक्ट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— बिलासपुर
स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत 16 से 20 अगस्त तक ओडिशा में होने जा रही सब-जूनियर एवं जूनियर राष्ट्र स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) के लिए हिमाचल के 12 खिलाड़ी भाग लेंगे। हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के राज्य महासचिव इशान अख्तर ने बताया कि जिला बिलासपुर के निवासी दीक्षित चंदेल एवं मुस्कान ओडिशा में राष्ट्र स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप में भुवनेश्वर में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर के महासचिव अजय वर्मा ने बताया कि बिलासपुर के दो खिलाडिय़ों के चयन से जिला के खिलाडिय़ों में खुशी का माहौल है।

वॉटर स्पोट्र्स के महासचिव इशान अख्तर के कुशल प्रयासों से वॉटर स्पोट्र्स में हिमाचल का नाम दिन-रात चमक रहा है। हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के राज्य महासचिव इशान अख्तर ने बताया कि हिमाचल के विभिन्न जिलों के 12 खिलाड़ी 16 से 20 अगस्त तक भुवनेश्वर में होने वाली सब-जूनियर एवं जूनियर स्विमिंग चैंपियनशिप भाग लेंगे। स्विमिंग के वरिष्ठ कोच एवं महेंद्र एवं चेतन शर्मा की अगवाई में खिलाडिय़ों ने स्विमिंग की बारीकियां सीखीं।