हिमाचल के छह होनहार अंतिम इंडिया कैंप के लिए चयनित

चाइना में होने वाली 19वीं एशियन गेम्स की कबड्डी स्पर्धा में दिखाएंगी दमखम

स्टाफ रिपोर्टर— घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश के छह खिलाडिय़ों का अंतिम इंडिया कैंप के लिए चयन हुआ है, जिसमें पांच महिला व एक पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। ये खिलाड़ी कैंप के बाद चाइना में होने वाली 19वीं एशियन गेम्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इनमें सोलन से ज्योति, सिरमौर से पुष्पा, साक्षी और ऋतु नेगी तथा बिलासपुर से निधि शर्मा का चयन किया गया है। इनमें से पुष्पा, ज्योति व साक्षी हिमाचल टीम से खेलती हैं, जबकि निधि शर्मा राजस्थान व रितू नेगी रेलवे की टीम का प्रतिनिधित्त्व करती हैं।

पुरुष वर्ग में ऊना से विशाल भारद्वाज का नाम शामिल किया गया है। महिलाओं का कोचिंग कैंप स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा सांई सेंटर पटियाला में तीन से लेकर 30 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। महिला वर्ग में देश भर से 24 खिलाड़ी शिविर में हिस्सा लेंगी। पुरुष टीम का कैंप तीन से 30 अगस्त तक साई सेंटर बंगलुरु में लगेगा, जो अंतिम कैंप होगा। कैंप चयनित खिलाड़ी चाइना में 19वीं एशियन गेम्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण लाल ने बताया कि इंडिया कैंप के लिए हिमाचल के छह खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। हिमाचल प्रदेश के ये सभी खिलाड़ी टॉप लिस्ट में हैं।