कौशल शिक्षा के लिए एमओयू साइन, हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद-मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन में साझेदारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हरियाणा सरकार के अधीन समग्र शिक्षा की इंप्लीमेंटिंग एजेंसी हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने शिक्षा और कौशल क्षेत्र में नॉन प्रोफिटेबल संस्था मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के साथ एक साझेदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य पंचकूला, गुरुग्राम और यमुनानगर के सरकारी स्कूलों में किशोर-किशोरियों के समग्र विकास को बढ़ावा देने, जीवन में कौशल शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों जीवन कौशल से सशक्त बनाते हुए मजबूती प्रदान करना है। अपने इस टीचर नेतृत्व आधारित प्रोग्राम के माध्यम से फाउंडेशन लगभग 700 सरकारी स्कूलों में 80,000 किशोर-किशोरियों को लाभ पहुंचाने के लिए लगभग 1400 शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा। ये शिक्षक छठवीं से दसवीं कक्षा तक के किशोर-किशोरियों को आत्म जागरुकता, आत्म प्रबंधन, आपसी सहयोग, सहानुभूति, निर्णय लेने, समास्या समाधान, काम्युनिकैशन, दृढ़ता और परिस्थितियों में आपने आपको ढ़ालना सहित 21वें सदी के जीवन कौशल प्रभावी ढंग से सिखाएंगी।

हरियाणा सरकार ने विशेष रूप से किशोर-किशोरियो को कौशल आधारित शिक्षा, मल्टी डिसिप्लिनरी लर्निंग और समग्र विकास प्रदान करने पर बल दिया है जो कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) 2020 के अनुरूप है। इस अवसर पर अपने भाव व्यक्त करते हुए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के सलाहाकार संजय कुमार ने कहा कि हरियाणा नैशनल एज्यूकेशन पोलिसी (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) 2020 को दृढ़ता से लागू हुआ है और परिषद् का मानना है कि युवा दिमाग को सही कौशल के साथ सशक्त बनाने और उनकी क्षमता को अनलॉक करने और उज्जवल बनाने की कुंजी है।