इंजीनियरिंग कालेज जगाधरी में एल्युमनी टॉक, छात्रों को आईटी क्षेत्र में नौकरी की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी

गुरदीप राणा — यमुनानगर

हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज जगाधरी में एल्युमनी टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एल्युमनी टॉक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आईटी कंपनियों में नौकरी पाने की अधिकतम संभावनाओं को सुदृढ़ करना था। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गीक्स फार गीक्स कंपनी के फुलस्टॉक डिवेलपर इंजीनियर साहिब प्रताप सिंह थे, जो कि हरियाणा इंजीनियरिंग कालेज से वर्ष 2022 में पासआउट होकर गीक्स फार गीक्स कंपनी में 10 लाख के पैकेज पर चयनित हुए थे। इंजीनियर साहिब प्रताप सिंह ने छात्रों को आजकल हर कंपनी में इस्तेमाल होने वाले साफ्टवेयर चैटजीपीटी के बारे में बताया। चैटजीपीटी कैसे टीचर्स और स्टूडैंट्स को किसी भी सब्जेक्ट के बारे में जानकारी देता है और यह कैसे इसका इस्तेमाल किया जाता है।

चैटजीपीटी के माध्यम से छात्र कैसे किसी अच्छी कंपनी में उच्चतम पैकेज हासिल कर सकते हैं जानकारी इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को बताई गई ताकि वह अपने वाले समय में अच्छे कैरियर का चुनाव कर सकेें। उन्होंने अंतिम वर्ष के छात्रों को आईटी क्षेत्र में विभिन्न संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कालेज के रजिस्टार मैडम प्रतिभा तथा डीन अकादमिक इंजी. मनप्रीत सिंह ने इजीनियर साहिब प्रताप सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा उनका धन्यवाद किया। डीन अकादमिक इंजी. मनप्रीत सिंह ने बताया कि कालेज भविष्य में एल्युमनी टॉक कार्यक्रम कराते रहेंगे जो कि छात्रों के लिए बहुत लाभदायक सिद्व होंगे।