कुशल सुशासन के नौ साल की बधाई, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने खट्टर सरकार की गिनाई उपलब्धियां

गुरदीप राणा — यमुनानगर
हरियाणा सरकार का नौ वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा होने पर हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल सैक्टर 17 जगाधरी में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों से बातचीत की। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के साथ पीसी में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा नगर निगम मेयर मदन चौहान, प्रदेश सहप्रवक्ता भारत भूषण जुआल, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे। हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि 26 अक्तूबर 2014 को यह विकास यात्रा शुरू हुई थी जो 9 वर्ष के बाद यहां तक पहुंची है 25 दिसंबर के दिन को हमने प्रति वर्ष सुशसन दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत की है।

वर्ष 2014 में जब हमारी वर्तमान हरियाणा सरकार ने व्यवस्था संभाली थी उस समय हरियाणा में भेदभाव का माहौल था एभाजपा सरकार ने सुशासन की दिशा में हमने बेहतर काम किया है। हरियाणा में वर्ष 2014 तक निराश का वातावरण बना था जिसके बाद ही प्रदेश की जनता ने भाजपा को मौका दिया एवर्ष 2014 की अपेक्षा वर्ष 2019 में भाजपा के तीन प्रतिशत वोट बढ़े हैए मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणा हरियाणवी एक के सिद्धांत पर सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैए हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को डीए केंद्र सरकार की तर्ज पर 4 फीसदी बढ़ाने का ऐलान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया हैएहिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीडि़तों की पेंशन 10000 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 15000 रुपए प्रति माह की गई है । सैंकड़ों शहरी कॉलोनियों को पूरे हरियाणा में नियमित किया गया है।