बिजली बिल की स्लैब खत्म, BPL कार्ड धारकों की सालाना आय सीमा 1.20 से बढ़ाकर 1.80 लाख करने पर आभार

गुरदीप राणा — यमुनानगर

हरियाणा प्रदेश के बीपीएल कार्ड धारकों के लिए 12 हजार रुपए वार्षिक बिजली बिल की स्लैब खत्म करने पर हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। वहीं, सरसों का तेल लेने के लिए बीपीएल कार्ड धारकों की वार्षिक आय की सीमा 1.20 लाख से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपए करने पर भी धन्यवाद किया है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इन दोनों घोषणाओं के लागू से होने से हरियाणा के लाखों गरीब परिवारों को लाभ होगा।अब 1ण्80 लाख रुपये वार्षिक आय वाले बीपीएल परिवारों को भी डिपो से सरसों का तेल व दाल मिल सकेगी। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ये घोषणाएं कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीपीएल कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत दी है। परिवार पहचान पत्र में जिनकी वार्षिक आय पहले 1 लाख 20 हजार रुपये या इससे कम थी। उन्हीं बीपीएल परिवारों को पहले तेलए दाल व अन्य खाद्य सामग्री मिलती थी।

एक लाख 80 हजार रुपये तक की वार्षिक आय वालों को यह सुविधा नहीं मिलती थी। जबकि एक लाख 80 हजार रुपये तक की वार्षिक आय वाले भी बीपीएल की श्रेणी में आते है। ऐसे परिवारों को भी तेल व दाल मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन बीपीएल कार्ड धारकों की वार्षिक आय सीमा 1ण्20 लाख से बढ़ाकर 1ण्80 लाख रुपये की है। अब एक लाख 80 हजार रुपये वाले बीपीएल परिवारों को भी तेल व दाल मिलेगी। इसके अलावा पहले जिन बीपीएल परिवारों का बिजली का बिल साल में 12 हजार व इससे अधिक आता था। उन परिवारों का नाम बीपीएल श्रेणी से काट दिया गया था।