स्टार्टअप से पहले मार्केट रिसर्च जरूरी, डीएवी गर्ल्स कालेज में स्किल डिवेलपमेंट वर्कशॉप में बोले दीपांशु राघव

गुरदीप राणा — यमुनानगर

डीएवी गल्र्स कालेज के अर्थशास्त्र विभाग व एकेडमिक काउंसिल के संयुक्त तत्त्वावधान में स्किल डिवेलपमेंट वर्कशाप का आयोजन किया गया। आईबीएम स्किल्स बिल्ड दिल्ली से आए सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट दीपांशु राघव व एक सोच नई सोच एनजीओ के फाडंडर शशि गुप्ता मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम कॉलेज प्रिंसीपल डा. मीनू जैने के निर्देशानुसार हुआ। अध्यक्षता अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डा. अनीता मौदगिल ने की। वर्कशॉप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। दीपांशु राघव ने कहा कि दो तरह की इंटरप्रिन्योरशिप पर चर्चा की है, जिसमें सोशल इंटरप्रिन्योर्शिप और नॉर्मल इंटरप्रिन्योशर््िाप शामिल है। सोशल इंटरप्रिन्योशर््िाप में समाज की भलाई पर भी विचार-विमर्श किया जाता है, जबकि इंटरप्रिन्योशर््िाप में सिर्फ फायदें की बात कही गई है। किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च जरूरी होती है।

इसके अलावा मैनेजमेंट स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, नेटवर्किंग इत्यादि भी बहुत जरूरी है। उन्होंने व्यवसाय के तीन चरणों के बारे में विस्तार से चर्चा की। स्टार्टअप के पहले चरण में खर्चा होता है। दूसरे चरण में खर्च व कमाई बराबर होती है। तीसरे चरण में व्यवसाय मुनाफा देना शुरू कर देता है। सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक वातारण किस प्रकार से बिजनेस को प्रभावित करता है। राघव ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में वेबसाइट बनाकर सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को सरल भाषा में जानकारी मुहैया करवाने की मुहिम शुरू की। शशि गुप्ता ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सोशन इंटरप्रिन्योशर््िाप आगे बढने की सीढी है। (एचडीएम)