त्वचा रोग का जड़ से इलाज संभव, इस हॉस्पिटल में डाक्टर दंपति ने मैरिज एनिवर्सरी पर जांची जरूरतमंदों की सेहत

अग्रवाल हॉस्पिटल यमुनानगर में डाक्टर दंपति ने मैरिज एनिवर्सरी पर जांची जरूरतमंदों की सेहत

गुरदीप राणा — यमुनानगर

एक ऐसा डाक्टर दंपति परिवार जिन्होंने अपनी मैरिज एनिवर्सरी जरूरतमंद मरीजों की सेवा करके मनाई और एक मुफ्त चैकअप कैंप का आयोजन किया। यमुनानगर स्थानीय अग्रवाल हॉस्पिटल में चर्म रोग विशेषज्ञ डा. कार्तिकेय अग्रवाल द्वारा एक फ्री त्वचा रोग कैंप लगाया गया, जिसमें 80 मरीजों की न केवल फ्री जांच की गई बल्कि उनको मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गर्इं और यहां तक उनको फ्री लेजर ट्रीटमेंट भी किया गया। इस दौरान डा. कार्तिकेय अग्रवाल ने बताया कि ज्यादातर लोगों को फंगस व इंफेक्शन था, जिन्हें वह एलर्जी समझ कर कहीं वर्षों से कोई इलाज नहीं करवा रहे थे। अब कुछ ही दिनों में उनका रोग जड़ से खत्म होने की पूर्ण संभावना है। इसके अलावा लोग झड़ते बालों की समस्या से परेशान थे। कुछ लोग अपने चेहरे की झुर्रियां व दाग साफ करवाने पहुंचे। कुछ लोगों ने अपने चेहरे के मस्से लेजर द्वारा साफ करवाए तो कुछ लोगों ने अपने चेहरे के अनचाहे बाल साफ करवाया। कुछ लोगों ने अपने टैटू लेजर द्वारा साफ करवाए।

इसके अलावा कुछ लोगों ने अपने गुप्त रोगों का इलाज भी करवाया। डा. कार्तिकेय अग्रवाल ने बताया कि आज भी बहुत लोग चर्म रोगों को छोटी बीमारी समझ कर अपना इलाज नहीं करवाते, उसे एलर्जी समझते रहते हैं, जिन्होंने कहा कि यही बात गुप्त रोगों के बारे में है कि लोग उन्हें शर्म के मारे या ऐसे साध्य समझकर उनका इलाज नहीं करवाते। इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुष्मिता अग्रवाल ने 50 गर्भवती महिलाओं की जांच की जांच के साथ-साथ फ्री दवाइयां भी वितरित की गई और उनके फ्री जांच कर अल्ट्रासाउंड भी करवाए गए । डा. सुष्मिता अग्रवाल ने कहा कि यह बहुत हैरानी की बात है कि गर्भवती महिलाओं में रक्त की कमी पाई जाती है इस तरह से डॉक्टर दंपति ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी फ्री कैंप चैकअप लगाकर मनाई।