HP News: लालुंग में देश का तीसरा सबसे ऊंचा आइस हाकी रिंक, 60 बच्चे सीख रहे खेल की बारीकियां

जिला संवाददाता-केलांग

स्पीति के लालुंग में काजा और लेह के बाद देश का तीसरा सबसे ऊंचा आइस हॉकी रिंक तैयार हुआ है। इस रिंक में बच्चों को बकायदा आइस हॉकी के प्रशिक्षण शिविर भी शुरू हो गए हैं। समुद्रतल से करीब 3300 मीटर ऊंचे इस रिंक में बच्चे आइस हॉकी की बारीकियां सीखेंगे। सोमवार को आइस हॉकी का बेसिक ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने किया। इस कैंप में 60 के करीब लालूंग गांव और साथ लगते गांव के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आइस हॉकी एसोसिएशन लाहुल-स्पीति के सहयोग से स्पीति के विभिन्न स्थानों पर ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जा रहे है। जनवरी, 2024 में स्पीति आइस हॉकी कप का आयोजन किया जाना है।

इस कप में उक्त छह स्थानों से चयनित खिलाडिय़ों को एंडवास कोचिंग देने के बाद मैच खेलने की सुविधा दी जाएगी। इन्ही में से विजेता टीम को स्पीति आइस हॉकी कप से नवाजा जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि लालूंग गांव के बच्चों को पहले आइस हॉकी सीखने के लिए काजा जाना पड़ता था। ऐसे में बच्चों के परिजनों पर आर्थिक बोझ भी पड़ता था। इसके साथ ही बर्फबारी के कारण खराब रास्तों में ओर दिक्कतें पेश आती थी, लेकिन अब गांव में बेहतर आइस रिंक मिल पाएगा और कोच यहीं पर कोचिंग देंगे। इस अवसर पर डा. विकास रोपा, स्कालंज दोरजे सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।