चंडीगढ़ में चाकुओं का जखीरा पकड़ा, मौलीजगरा पुलिस ने दो भाइयों से गाड़ी सहित 236 कमानीदार चाकू किए जब्त

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

चंडीगढ़ पुलिस ने बड़ी संख्या में कमानीदार चाकुओं के साथ दो सके भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अनुसार गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवथा के दौरान लगाए गए नाके पर की गई चैकिंग के दौरान मौलीजगरां पुलिस स्टेशन की टीम ने दो सके भाइयों को 236 कमानीदार चाकुओं के साथ पकड़ा है। गिरफ्तार दोनों मुलजमों की पहचान परवीन कुमार व सतीश कुमार निवासी सेक्टर नौ पंचकूला के तौर पर हुई है। पुलिस अनुसार एसएसपी कंवरदीप कौर के निर्दशों पर महीने गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौलीजगरां पुलिस स्टेशन की टीम ने एसएचओ इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने नेतृव्त में सहायक सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की टीम ने सीटीयू वर्कशॉप रोड गांव रायपुरकलां में नाका लगाया हुआ था।

इस दौरान पुलिस टीम ने एक गुप्ता सूचना के आधार पर गुरुवार बीती रात लगभग आठ बजे एक संदिग्ध वाहन इनोवा गाड़ी, जो बलटाना से मौलीजागरां की ओर आ रही थी, को नाके पर रोका गया। पुलिस की ओर से की गई जांच के दौरान गाड़ी में सवार व्यक्तियों की तलाशी के दौरान उनसे कुल 236 कमानीदार चाकू बरामद किए। पूछताछ करने पर गाड़ी में सवार यक्ति परवीन कुमार और सतीश से बरामद किए गए चाकुओं को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आम्र्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।