चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने गैरकानूनी हथियार के साथ दबोचा शातिर; आरोपी से देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस बरामद

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैरकानूनी हथियार के साथ एक मुलजम को गिरफ्तार किया है। एसपी क्राइम केतन बंसल के निर्देश पर डीएसपी क्राइम उदयपाल सिंह के करीबी मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर अशोक कुमार की अगवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने दीपक उर्फ बोतल नाम के एक व्यक्ति को एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ बरामद किया है। डीएसपी उदयपाल सिंह ने बताया की क्राइम ब्रांच की टीम 30 दिसंबर को नव वर्ष की पूर्व संध्या को लेकर थाना 11 क्षेत्र में गश्त ड्यूटी थी और इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दीपक उफऱ् बोतल नाम का एक व्यक्ति अवैध रूप से हथियार रखता है और फिलहाल वह अपने उसके घर के सामने है।

गुप्ता सुचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम सेक्टर 25 में बताये गए पते के पास पहुंची मुखबर के बताए अनुसार उन्होंने एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम दीपक उर्फ बोतल निवासी सेक्टर 25 चंडीगढ़, उम्र 26 वर्ष बताया। पुलिस की ओर से तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस में मौके से ही दीपक उफऱ् बोतल को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत सेक्टर 11 थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।