खटौली में संकल्प यात्रा का स्वागत, कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

निजी संवाददाता — रायपुररानी

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद रविवार को गांव खटौली में पंहुची, जहां गांववासियों में भरपूर उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर सामुदायिक केंद्र खटौली में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने ने कहा गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले, इसी उद्देश्य के साथ नरेंद्र मोदी की गारंटी वाला रथ आज गांव खटौली पंहुचा है। श्री गुप्ता ने कहा कि वह आगामी दो फरवरी को फॉलोअप कैंप लगाकर समीक्षा करेंगे कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ऐसे कितने आवेदन प्राप्त हुए और कितने लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। इसके अलावा जिन लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पाया, उनके कारणों की समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने पिछले लगभग नौ सालों में प्रयास किया है कि गांवों में भी शहरों की तर्ज पर विकास हो। गांव खटौली में विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 27.50 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है।

युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए गांव में 2.50 करोड़ रुपये की लागत से पांच एकड़ भूमि पर स्पोर्ट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इसके अलवा गांव में 45-45 लाख रुपये की लागत से 2 श्मशानघाट का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, नगर निगम संयुक्त सचिव ऋचा राठी, बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता, सीएमओ मुक्ता कुमार, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सतबीर चौधरी, हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, मार्केंट कमेटी पूर्व चेयरमैन अशोक सहित अन्य उपस्थित थे।