शिवानी हिमाचल की कप्तान; लखनऊ में खेली जाएगी वूमंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी, 23 को रवाना होगी प्रदेश की टीम

स्टाफ रिपोर्टर— धर्मशाला

वूमंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने 15 सदस्यीय टीम तय कर ली है। टीम की कमान शिवानी सिंह को सौंपी गई है। एचपीसीए वूमंस टीम 26 जनवरी से सात फरवरी लखनऊ में विभिन्न टीमों के साथ वनडे मैच खेलेगी। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि 15 सदस्यीय टीम में कैप्टन शिवानी सिंह, सोनल ठाकुर, नैंसी शर्मा, साक्षी ठाकुर, हिमांशी मेहता, नेहा कैथ, ललिता दत्ता, मनीषा रावत, वसुवी फिश्टा, निकिता चौहान जूनियर, नताशा नेगी, देवांशी वर्मा, श्वेता जम्वाल, अनहिता सिंह, हर्षिता राजपूत और अंशिका ठाकुर शामिल हैं।

इसके अलावा स्पोर्टिंग स्टाफ योगिंद्र पुरी कोच, राहुल असिस्टेंट कोच, प्रीति रानी ट्रेनर, ऋभा शर्मा फिजियो व मैनेजर गीता मेहता शामिल हैं। एचपीसीए सचिव ने बताया कि एचपीसीए की वूमन टीम 23 जनवरी को लखनऊ के लिए रवाना होगी। एचपीसीए हिमाचल वूमन टीम पहला मुकाबला 26 जनवरी को असम, 30 जनवरी को एमपीसीए, पहली फरवरी यूटीसीए, तीन फरवरी को केरल, पांच फरवरी को बिहार और सात फरवरी को महाराष्ट्र के साथ वनडे मैच खेलेगी।