हड़ताल से पीछे नहीं हटे डाक्टर, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन सीएम से चर्चा के बाद भी संतुष्ट नहीं

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
प्रदेश में हड़ताल पर डटे मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने हड़ताल को अभी भी जारी रखने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद भी मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक में जिन मांगों को लेकर चर्चा हुई उन्हें तो अभी पूरा किया ही नहीं गया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष डा. दीपक कैंथला का कहना है कि एनपीए की मांग डाक्टर द्वारा की जा रही है, लेकिन इसको लेकर मिनटस ऑफ मीटिंग में कोई जिक्र नहीं है कि इसे कैसे दिया जाएगा। इसके साथ ही मेडिकल डाक्टरों के 70 से 80 पदों पर अभी भी प्रोमोशन नहीं हुई। प्रोमोशन के ये मामले कई सालों से लंबित पड़े हैं।

इसके साथ ही एसोसिएशन का ये भी कहना है कि मेडिकल फील्ड में जिसने एमबीबीएस की है केवल उसे ही मेडिकल फील्ड में प्रोमोशन आधार पर आधिकारिक शक्तियां दी जाएं। जबकि अभी तक एमओ के लिए डेंटल और आयुर्वेद से भी अधिकारी लिए जा रहे हैं जो कि सही नहीं है। मेडिकल में एक्सटेंशन की व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म करने पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की गई थी लेकिन एजेंडे में इसे भी शमिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 13 फरवरी की बैठक में जो एजेंडे में चीजें शामिल की गई हैं, वे उससे खुश नहीं हैं। ऐसे में अभी भी वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।