PM ने रेवाड़ी में एम्स की रखी नींव, माजरा मुस्तिल भालखी में किया शिलान्यास, 1650 करोड़ से होगा निर्माण

नरेंद्र मोदी ने माजरा मुस्तिल भालखी में किया शिलान्यास, 1650 करोड़ रुपए से होगा निर्माण

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों, खिलाडिय़ों और वीरों की धरती हरियाणा को आज एक बार फिर से 9770 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात दी है। उन्होंने शुक्रवार को देश के 22वें एम्स की घोषणा को मूर्तरूप देते हुए जिला रेवाड़ी के माजरा मुस्तिल भालखी गांव में लगभग 1650 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का शिलान्यास किया। यह संस्थान हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में मील का पत्थर साबित होगाए जो हरियाणावासियों तथा अन्य प्रदेशों के लोगों को उच्च स्तर की आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। आज जिला रेवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में रेल तंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करते हुए वर्चुअल माध्यम से 5450 करोड़ रुपये की लागत की गुरुग्राम मेट्रो परियोजना का भी शिलान्यास किया। गुरुग्राम मेट्रो लाइन नये गुरुग्राम को पुराने गुरुग्राम से जोड़ेगीए जिससे यात्रा के समय में बचत होगी।

कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेयए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से ही 470 करोड़ रुपये की लागत से भिवानी.डोभ भाली रेल लाइनए 410 करोड़ रुपये की लागत से मानहेरू.बवानी खेड़ा रेल लाइनए 350 करोड़ रुपये की लागत से रेवाड़ीदृकाठूवास रेलवे लाइन तथा 310 करोड़ रुपये की लागत से काठूवास.नारनौल रेल लाइन दोहरीकरण परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इन लाइनों के दोहरीकरण होने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यातायात व माल ढुलाई सुगम होगी। प्रधानमंत्री ने 890 करोड़ की लागत से निर्मित रोहतक-महम-हांसी नई रेलवे का भी शुभारंभ किया और झंडी दिखाकर इस लाइन पर पहली रेल सेवा की शुरुआत भी की। इस रेल लाइन से हिसार से दिल्ली को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।