सडक़ों के शिलान्यास-उद्घाटन; हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से दी सौगात

निजी संवाददाता—पिहोवा

हरियाणा के लेखन एवं मुद्रण राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नित नए विकास कार्य करवा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 3600 करोड़ रुपए की राशि से बनाई गई विभिन्न सडक़ों का शिलान्यास तथा उद्घाटन किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं को जनता के सुपुर्द किया। राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि पिहोवा के विभिन्न गांवों की सडक़ों के निर्माण तथा नवीनीकरण को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा स्वीकृत किया गया था, जिनका गुरुवार को उद्घाटन किया गया तथा उन्हें जनता को सुपुर्द किया गया।

अलग-अलग स्थानों पर उद्घाटन तथा शिलान्यास के कुल 15 कार्य थे, जिन्हें आज पूरा किया गया। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा मारकंडा नदी पर गांव जखवाला से बोडा मार्ग पर काजवे के कार्य को पूर्ण करने उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जनता को सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग द्वारा गांव अरनैचा से नानकपुरा तक 301.88 लाख की राशि से सडक़ को चौड़ा करने, गांव गुमथला भागल सडक़ को सुदृढ़ व मजबूत करने, थानेसर-पिहोवा रोड से सिंगपुरा सडक़ को चौड़ा करने, 798.80 लाख की राशि से निर्मित होने वाले भेरियां कोलेज साईंस ब्लाक तथा गांव थाना में 1.26 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले ब्रहम तीर्थ का शिलान्यास किया गया।