चंडीगढ़ में निवेश करने का न्योता, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्टार्टअप निवेशकों से मांगी मदद

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाबी जन्मजात लीडर होते हैं और हर पंजाबी के डीएनए में आंत्रप्रेन्योरशिप (उद्यमशीलता) होती है। ये कहते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को चंडीगढ़ में इच्छुक स्टार्टअप निवेशकों से पंजाब को सबसे अनुकूल निवेश गंतव्य बनाने में राज्य सरकार की मदद करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने यहां हयात रीजेंसी, चंडीगढ़ में टाईकॉन चंडीगढ़ 2024 के नौवें एडीशन में मुख्य भाषण देते हुए उद्योग जगत के नेताओं की बड़ी सभा को अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि पंजाबी जोखिम उठाने और राज्य के विकास पथ में उद्योग के लिए जोखिम उठाने की अपनी सहज भावना के साथ किसी भी उद्यम को लाभप्रदता में बदल सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से इनोवेटिव और नए विचारों के साथ आने का आग्रह करते हुए कहा कि राज्य सरकार का प्रयास सभी गैरजरूरी बाधाओं को दूर करके और अनावश्यक नौकरशाही लालफीताशाही को कम करके त्वरित मंजूरी सुनिश्चित करना है, जिससे उपयोग के लिए नागरिक-केंद्रित सेवाओं की डिलीवरी अधिक सहज और आसान हो जाएगी। पंजाब को निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाने के लिए टाईकॉन आयोजकों को उनकी लगातार जारी सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने मोहाली और उसके आसपास विश्व स्तरीय शैक्षणिक सुविधाओं के महत्त्व पर प्रकाश डाला।