एचएसएससी दफ्तर के बाहर कीर्तन, भर्ती घोटालों को लेकर युवा कांग्रेस ने घेरी सरकार, गाए भजन

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

हरियाणा में आए दिन हो रहे भर्ती घोटालों के लिए सरकार को घेरने के मकसद से हरियाणा युवा कांग्रेस ने मंगलवार को यहां एचएसएससी दफ्तर के बाहर इस भर्ती कीर्तन का आयोजन किया। प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के नेतृत्व में आयोजित इस रचनात्मक कार्यक्रम में भजन गा कर हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी और नौकरी घोटालों से निजात के लिए प्रभु श्रीराम से गुहार लगाई गई। कीर्तन के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बुद्धिराजा ने कहा कि हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जो उम्मीद थी, वह खत्म हो चुकी है।

सरकार के फेल हो जाने के बाद अब इस प्रदेश के युवा भगवान भरोसे हैं। बुद्धिराजा एचएससीसी दफ्तर के बाहर सैकड़ों बेरोजगार युवाओं के साथ भर्ती कीर्तन में भाग लेने पहुंचे थे। बुद्धिराजा ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में नाकाम रही भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में पूरे देश में पहले स्थान पर है। बीजेपी-जेजेपी सरकार निरंतर प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। एक ओर जहां सीईटी गु्रप सी की 20 हजार से ज्यादा भर्तियां अभी तक नहीं हुई हैं।