शिक्षा निदेशक से की मुलाकात, 2020 की पॉलिसी से पूर्व दिया जाने वाला सम्मान बहाल करने की मांग

निजी संवाददाता — नारनौल

राज्य शिक्षक अवॉर्डी एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल राज्य अवॉर्डी शिक्षकों की मांगों को लेकर नवनियुक्त राज्य प्रधान राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में महानिदेशक सेकेंडरी शिक्षा जितेंद्र कुमार से पंचकूला स्थित शिक्षा सदन में उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिला महेंद्रगढ के राज्य शिक्षक अवॉर्डी और संगठन के राज्य उप प्रधान डॉ जितेन्द्र भारद्वाज ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस पंचकुला स्थित शिक्षा सदन में अवॉर्डी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अपनी प्रमुख मांगो को लेकर सेकेंडरी शिक्षा निदेशक जितेंद्र कुमार से मिला। राज्य प्रधान बीईओ राजेन्द्र शर्मा ने सरकार से राज्य शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षकों को वर्ष 2020 की नई पॉलिसी से पूर्व मिलने वाले सभी लाभ पूर्व की भांति बहाल किए जाने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि अग्रिम के स्थान पर दो अतिरिक्त वेतन वृद्धिए 2 वर्ष का सेवा विस्तार प्रमुख बताया। उन्होंने अवॉर्डी शिक्षकों को ट्रांसफर पॉलिसी में पांच अंक की प्राथमिकता पुन: प्रदान करने का भी अनुरोध किया। जिसके उत्तर में निदेशक महोदय ने सकारात्मक रूप से प्रमुख मांगों को सुना एवं समझा तथा अगली मुलाकात में मांगों के बारे में विस्तार से चर्चा करने की बात कही। इस अवसर पर पंचकुला से वरिष्ठ प्रधान इंद्रा सांगवान, सुखविंदर कौर, हिसार से अशोक वशिष्ठ, जींद से विक्रम मलिकए कुरुक्षेत्र से डा. प्रमोद कुमारए फतेहाबाद से अनूप सिंहए महेन्द्रगढ़ से डा. जितेन्द्र भारद्वाज सहित राज्य कार्यकारिणी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।