हिमाचल महासभा में सदस्यता प्रस्ताव पास, प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक, अहम मुद्दों पर चर्चा

बुटरेला सेक्टर-41बी में प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक, अहम मुद्दों पर चर्चा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हिमाचल महासभा चंडीगढ़ की मासिक बैठक सभा के नए कार्यालय टिवाना काप्लेक्स, बुटरेला सेक्टर 41 बी में प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सबसे पहले हाल ही में सभा द्वारा किए गए चौथे रक्तदान शिविर जो पूर्णत: काफी सफल रहा उसके लिए सभी सदस्यों की सराहना की गई। सभा द्वारा मार्च महीने में मुफ्त चिकित्सा कैंप लगाना है, उसकी तिथि 31 मार्च निश्चित की गई तथा अभी स्थान निश्चित नहीं हुआ। सभा के वरिष्ठ सदस्य डा. डीके चढ़ा जो धनवंतरी कालेज सेक्टर 46 में है, उनके पुत्र प्रणब चड्ढा को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त हुए उन्हें सभा के सभी सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

साथ ही में सभा के माननीय सदस्य विजय कुमार शर्मा के पुत्र अंकित शर्मा को पंजाब एवं हरियाणा बार कौसिंल की सदस्यता मिलने पर बधाई दी। समय-समय पर महासभा द्वारा आयोजित करवाए जनकल्याण कार्यों के दौरान उमड़ी भीड़ द्वारा हिमाचल महासभा द्वारा किए कार्यों से प्रभावित हो सदस्यता ग्रहण करने कि भारी मांग को देख सलाहकार एमएल राणा द्वारा अगले तीन माह के लिए सदस्यता खोलने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों द्वारा ध्वनिमत से पास किया गया व आज से अगले तीन महीनों के लिए सदस्यता ग्रहण करने के लिए खोल दिया गया, जिसमें कोई भी हिमाचली मूल निवासी ऑनलाइन या आफलाइन मोड से मात्र एकमुश्त 500 रुपए दो रंगीन फोटो व हिमाचली मूल निवास प्रमाण पत्र दे सदस्यता ग्रहण कर सकता है। यह जानकारी हिमाचल महासभा के सचिन भागीरथ शर्मा द्वारा दी गई।