रैली-जनसभा-होर्डिंग को जगह निर्धारित, सहायक निर्वाचन अधिकारी ने पिहोवा विधानसभा हलके में तीन स्थान किए तय

निजी संवाददाता — पिहोवा

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा चंडीगढ़ की हिदायत अनुसार राजनीतिक दलों, चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए रैली, जनसभा, तथा फ्लेक्स-बैनर इत्यादि के लिए 14- पिहोवा के अंतर्गत पडऩे वाले ब्लॉक इत्यादि के लिए जगह निर्धारित की गई है। रैली इत्यादि के लिए स्थान उपलब्ध होने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी कम उपमंडल अधिकारी नागरिक द्वारा राजनीतिक पार्टी को रैली, जनसभा की अनुमति सशर्त प्रदान की जाएगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में रैली के लिए तीन जगह निर्धारित की है, जिसमें नई अनाज मंडी पिहोवा, हुडा पार्क गुहला रोड पिहोवा व मंडी के साथ-साथ हिसार रोड पर 200 फुट दोनों ओर व अनाज मंडी पुराना शिव मंदिर पिहोवा को शामिल किया गया है।

इन लोकसभा चुनावों में रैलियों का आयोजन करने से पहले एआरओ कम एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में फ्लेक्स, बैनर, पब्लिक मीटिंग व प्रचार-प्रसार करने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जगह निर्धारित की गई है। इन निर्धारित जगहों पर ही एआरओ की अनुमति के साथ फ्लेक्स और बैनर लगा सकेंगे। इस विधानसभा के शहरी क्षेत्र में सरस्वती पार्क पिहोवाए एससी ग्राउंड नजदीक एसी आफिस पिहोवा, केशव पार्क फोर मरला कालौनी पिहोवाए ब्रहमजून रोड पिहोवा पर फ्लेक्स व बैनर लगा सकते है। ग्रामीण क्षेत्र में भी फ्लेक्स, होर्डिंग्स के लिए 96 जगह निर्धारित की है, जिसमें अधोया में पावर हाउस के पास अधोया रोड पर, अरुणाय में छज्जुपु रोड से अरुणाय बस स्टैंड , अरुनैचा में मेन रोड से गांव अरनैचा रोड पर, अस्मानपुर में ढांड रो से गांव मेन सडक़ पर दोनों ओर, धूलगढ़ में मांगना रोड पर तालाब के पास आदि स्थान निर्धारित किए गए हैं।