पंजाब किंग्स के खिलाडिय़ों ने निहारा स्पाइनल रिहैब

रिहैब सेंटर के निवासियों ने किया जोरदार स्वागत, खिलाडिय़ों ने सेंटर में मरीजों का जाना हाल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

आईपीएल के पंजाब किंग्स के खिलाडिय़ों ने रविवार को सेक्टर 28 में चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब का दौरा किया, जिससे रिहैब सेंटर के निवासियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। रिहैब सेंटर का दौरा करने वाले खिलाडिय़ों में शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और हरप्रीत बराड़ शामिल थे। रिहैब सेंटर के निवासियों द्वारा खिलाडिय़ों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते देकर किया गया। खिलाडिय़ों ने सेंटर में रीढ़ की हड्डी के चोटिल मरीजों से बातचीत की और सेंटर द्वारा दी जा रही पुनर्वास सुविधाओं को देखने के लिए सेंटर का दौरा किया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब की गतिविधियों से अवगत कराने के लिए एक ऑडियो विजुअल प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर बोलते हुए चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब की फाउंडर व सीईओ निकी पी कौर ने कहा कि चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब में खिलाडिय़ों का स्वागत करना सभी के लिए एक यादगार क्षण थाएष्। उन्होंने सेंटर का दौरा करने और निवासियों का मनोबल बढ़ाने के लिए अपना कीमती समय निकालने के लिए टीम और उनके प्रबंधन का आभार जताया।

इस दौरान सेंटर के निवासियों ने खिलाडिय़ों के साथ फोटो खिंचवाई और उनके ऑटोग्राफ भी लिए। पंजाब किंग्स के कैप्टन शिखर धवन ने इस अवसर पर कहा कि यह उनके लिए एक भावनात्मक क्षण था और वह सेंटर में सभी के स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह भगवान की कृपा थी कि उन्हें सेंटर का दौरा करने और चोटिल लोगों के जीवन के बारे में जानने का टीम को मौका मिला। इस मौके पर एक निवासी ने गाना भी गाया। इस अवसर पर पंजाब किंग्स के वरिष्ठ अधिकारी और जसविंदर सहोता भी मौजूद थे। टीम को निकी पी कौर और स्पाइनल रिहैब की पूरी टीम ने सम्मानित किया।