पंचकूला में युवाओं को प्रशिक्षण, भारतीय रेडक्रॉस समिति ने लगाया आपदा मित्र डिजास्टर रिस्पांस ट्रेनिंग कैंप

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा द्वारा पंचकूला में राज्य स्तरीय रेडक्रॉस आपदा मित्र डिजास्टर रिस्पांस ट्रेनिंग कैंप का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ लक्ष्मी भवन धर्मशाला माता मनसा देवी कांप्लेक्स पंचकूला में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में एस नारायण, सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा द्वारा शिरकत की गई। इस अवसर पर डा. मुकेश अग्रवाल महासचिव भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। उन्होंने रेडक्रॉस द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों एवं उपलब्धियों को सांझा किया। उन्होंने कहा कि जूनियर रेडक्रॉस, यूथ रेडक्रॉस वालंटियर को रेडक्रॉस शिविरों के माध्यम से फस्र्ट एड एवं होम नर्सिंग की ट्रेनिंग, रक्तदान, सडक़ सुरक्षा, अंगदान, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन व नशा मुक्ति आदि विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है।

इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ आदि में रेडक्रॉस के स्वयंसेवक हमेशा अपना योगदान देते हैं, परंतु रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वे प्रशिक्षित नहीं थे। इसके लिए रेडक्रास ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा सरकार से संपर्क किया और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। ये प्रशिक्षित वॉलिंटियर किसी भी आपदा में न केवल हरियाणा बल्कि सम्पूर्ण भारत में अपनी सेवाओं के लिए तत्पर रहेंगे। वाइस चेयरपर्सन डा. सुषमा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शिविर में आने पर शुभकामनाएं प्रदान की और रेडक्रॉस से जुड़े रहने के लिए आह्वान किया।