नारनौल में पिलाई दो बूंद जिंदगी, मंत्री ओम प्रकाश यादव ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

निजी संवाददाता — नारनौल

भावी पीढ़ी को पोलियो मुक्त रखने के लिए राष्ट्रव्यापी पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को एक साथ पोलियो खुराक पिलाना एक मात्र विकल्प है। इसलिए किसी भी सूरत में इस अभियान के तहत कोई भी पात्र बच्चा इस दवा के सेवन से वंचित नहीं रहना चाहिए। यह बात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज नागरिक अस्पताल परिसर में बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिला कर जिला स्तर पर राष्ट्रव्यापी सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करने उपरांत व्यक्त किए। श्री यादव ने कहा कि भारत देश 2014 से पोलियो मुक्त हो चुका है, लेकिन पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के केस निकल रहे हैं। इसलिए भारत देश में पोलियो का खतरा बरकरार है।

पोलियो जैसी भंयकर बीमारी का शिकार व्यक्ति न केवल अपने आप को असहाय महसूस करता है बल्कि सामान्य जीवन व्यक्तित करने से भी वंचित रहता है। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को अभियान के तहत बार-बार दवा पिलाने का मूल उद्देश्य भावी पीढ़ी को पोलियो मुक्त रखना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम सबका दायित्व बनता है कि न केवल अपने सम्पर्क में आने वाले पात्र बच्चों को बल्कि अन्य पात्र बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर दवा पिलाएं।