सडक़ों पर जमा नहीं होगा पानी, वार्ड 34 में पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने दो नए विकास कार्यों का किया शुभारंभ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

वार्ड नंबर 34 में पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी द्वारा रविवार दो नए विकास कार्यों का शुभारंभ वार्ड की मातृ शक्ति व वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा पूरे विधि विधान से शुरू करवाया गया। इनमें सेक्टर 45 व 46 की वी3 रोड पर नए कर्ब व चैनल लगाए जाएंगे ताकि बरसात के मौसम में सडक़ों पर पानी खड़ा न हो व पानी की उचित निकासी हो सके। इसी तरह सेक्टर 45 व 46 के सामुदायिक केंद्रों में कंसेंट्रिना वायर की व्यवस्था के साथ-साथ बाउंड्री वाल को दुरुस्त करने का कार्य भी शुरू किया गया। इस मौके पर पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि सामुदायिक केंद्रों में शादी ब्याह या अन्य समारोह के दोरान चोरी के कई मामले सामने आये है।

उन्होंने बताया कि आज शुरू किए गए इस कार्य के तहत 45 व 46 के सामुदायिक केंद्रों में नए सिरे से कंसेंट्रीना वायर लगाई जाएगी। यह वायर हाई सिक्योरिटी के लिए जानी जाती है, जिसे काट पाना व पार कर पाना नामुमकिन है। इससे सामुदायिक केंद्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा जिस से यहां होने वाले शादी ब्याह या अन्य समारोह में किसी भी तरह की चोरी व घुसपैठ को रोकने में पूरी कामयाबी मिलेगी तथा लोग निश्चिंत हो कर के अपने समारोह कर सकेंगे। इस मौके पर मातृ शक्ति सचप्रित कौर, वीना व वरिष्ठ नागरिक जसबीर सिंह सहित अनिल शर्मा, मनीष चड्ढा, हरकेश राणा, आरके शर्मा तरुण कुमार, सुनेजा व वार्ड के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।