भाजपा ने दलितों को दिया सम्मान, संजय ने बताई केंद्र की नीतियां

एससी मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल ने बताई केंद्र की नीतियां

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

भाजपा एससी मोर्चा एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन बाबा साहेब डा. अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पण के बाद शुरू हुआ। चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश कार्यालय कमलम में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल शिरकत की। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने बाबा साहब डा. अंबेडकर जी के जीवन से संबंधित स्थलों को पंच तीर्थ नामकरण करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के काम किया है।

राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि दलित व गरीब समाज के उत्थान के लिए वर्तमान सरकार वचनबद्ध है और वाल्मीकि समाज के कल्याण के लिए जम्मू-कश्मीर में अनुबंधित धारा 370 हटाकर इस समाज के भविष्योत्थान का सार्थक कार्य किया। भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सदैव दलित व अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याणार्थ कार्य कर रही है, जिससे दलित समाज गौरवान्वित हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता अमित खैरवाल ने की और कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रहित व देश हित प्रधानमंत्री है, जो विश्व में भारत का विशेष पहचान बनाने में लगे हुए हैं।