1600 होनहार छात्रों को सौंपी डिग्रियां

जीजीडीएसडी कालेज चंडीगढ़ में 46वें दीक्षांत समारोह की धूम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कालेज सेक्टर-32 चंडीगढ़ के 46 वें दीक्षांत समारोह में रविवार को वर्ष 2021-22 बैच के 1600 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई। रविवार को हुए दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद् गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के वाइस चांसलर और पद्म श्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता प्रो. महेश वर्मा ने की। उन्होंने दीक्षांत भाषण दिया व स्टूडेंट्स को डिग्री दी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना से हुई। स्टूडेंट्स को डिग्री हासिल करने पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए अपने दीक्षांत भाषण में प्रो. वर्मा ने कालेज के प्रगतिशील प्रक्षेप पथ की सराहना की, जो कि एक साधारण शुरुआत से अब सफलता के शिखर तक पहुंच गया है। उन्होंने कालेज के दिग्गजों, संस्थापकों और लीडर्स की प्रशंसा की, जिन्होंने हर गुजरते साल के साथ कालेज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

उन्होंने चरित्र की मजबूती और छात्रों को उनकी डिग्री प्रदान करते समय उनके लिए अनंत संभावनाओं को प्रतिबिंबित करने, रिचार्ज करने और फिर से ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य पर जोर दिया। ऐसे युग में जब टेक्नोलाजी हमें एक-दूसरे से दूर कर रही है, मानव सार को अपनाने के विचार पर जोर देते हुए उन्होंने युवा पीढ़ी को एआई का विवेकपूर्ण उपयोग करने और मानवीय संबंध के सार को बनाए रखने के लिए सचेत किया। छात्रों से बाहर की दुनिया को रोशन करने के लिए खुद को तैयार करने का आग्रह करते हुए।  उन्होंने अपने संबोधन को ‘मन की बात’ के साथ समाप्त किया और इस बात पर जोर दिया कि आज के बाद एक नई यात्रा की शुरुआत है, जिसमें आपका आत्म-विश्वास और दृढ़ संकल्प सफल होने का साहस प्रदान करेगा। इससे पहले जीजीडीएसडी कालेज सोसायटी के महासचिव प्रो. अनिरुद्ध जोशी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।