201 कंडक्टर पक्के

By: Feb 16th, 2017 12:01 am

पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले अनुबंध परिचालकों को मिला तोहफा, शिमला डिवीजन के कर्मी पहले ही रेगुलर

हमीरपुर —  एचआरटीसी ने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले 201 अनुबंध कंडक्टरों को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें तीन डिवीजनों के कंडक्टर शामिल हैं, जबकि शिमला डिवीजन के कंडक्टर जनवरी माह में ही नियमित कर दिए गए थे। एचआरटीसी ने 30 सितंबर, 2016 तक पांच साल पूरा कर चुके अनुबंध कंडक्टरों को नियमित करने के आदेश जारी किए हैं। हमीरपुर, मंडी व धर्मशाला डिवीजन के 17 डिपुओं के कंडक्टरों को नियमितीकरण का तोहफा मिला है। इनमें हमीरपुर के 26, सरकाघाट व केलांग के 24-24, चंबा के 22, नालागढ़ व मंडी के 16-16, बिलासपुर व सुंदरनगर के 11-11, धर्मशाला के नौ, सोलन, बैजनाथ व देहरा के आठ-आठ, कुल्लू व पठानकोट के पांच-पांच, ऊना व नगरोटा बगवां के तीन-तीन और पालमपुर के दो कंडक्टर नियमित किए गए हैं। कंडक्टर पिछले पांच माह से नियमित होने का इंतजार कर रहे थे। गौर रहे कि एचआरटीसी ने शिमला डिवीजन के कंडक्टरों व ड्राइवरों को 13 जनवरी, 2017 को ही नियमित कर दिया था। इसमें 32 ड्राइवर व 144 कंडक्टर शामिल थे।  एचआरटीसी के डीएम अनिल सैन ने बताया कि निगम में अनुबंध पर पांच साल का सेवाकाल पूरा करने वाले कंडक्टरों को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए हैं, जो कि किसी कारणवश नियमित होने से वंचित रह गए थे।

तीन पुलिस कर्मियों की ट्रांसफर

शिमला – पुलिस विभाग में तीन कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं दो कर्मचारियों के तबादले रद्द किए गए हैं। जानकारी के अनुसार सब-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को शिमला से छठी आईआरबीएन भेजा गया है। एएसआई रतन चंद को कांगड़ा से ऊना, एएसआई मुलक राज को कांगड़ा से चौथी बटालियन भेजा गया है। पुलिस विभाग द्वारा सब-इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और एएसआई शशि कुमार के तबादला आदेश रद्द किए गए हैं।

फिजिकल फिटनेस टेस्ट दो से

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (पोस्ट कोड-478) के लिए शारीरिक दक्षता टेस्ट की तिथियां तय कर दी हैं। टेस्ट दो, तीन और चार मार्च, 2017 को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हमीरपुर के मैदान में होगा। यह जानकारी आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे जा चुके हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को तिथि से तीन दिन पूर्व तक बुलावा पत्र नहीं मिलता है, तो वह कार्यालय के दूरभाष पर संपर्क कर सकता है।

छह मार्च से होंगे टाइपिंग टेस्ट

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (पोस्ट कोड-447) के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट की तिथियां तय कर दी हैं। टाइपिंग टेस्ट छह मार्च से लेकर 25 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। टाइपिंग स्किल टेस्ट आयोग कार्यालय में होगा। इसके लिए युवाओं को सुबह नौ बजे पहुंचना होगा। यह जानकारी आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड डाक द्वारा भेजे जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड कार्यालय में किसी भी दिन संपर्क कर सकते हैं। रोल नंबरों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

स्टेट रिसोर्स सेंटर फॉर वूमन में चार नए पद

शिमला – राज्य सरकार ने स्टेट रिसोर्स सेंटर फॉर वूमन में चार पद सृजित करने का निर्णय लिया है। जारी अधिसूचना के तहत दो पद कार्यालय सहायक के होंगे, जिन्हें अनुबंध आधार पर भरा जाएगा। चपरासी का एक पद दैनिक वेतन व सफाई कर्मी का अंशकालीन आधार पर भरा जाएगा। इस बारे में वित्त विभाग की अनुमति भी ली जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App