अच्छे रिश्ते बनाने हैं तो आतंक से दूर रहे पाक

By: Jan 18th, 2017 12:04 am

newsनई दिल्ली —  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान से कहा है कि अगर उसे भारत के साथ बातचीत करनी है तो आतंकवाद से दूर रहना चाहिए। पीएम ने कहा कि दक्षिण एशिया में शांति ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान समेत सभी सार्क देशों को बुलाया था। मैंने भी पाकिस्तान के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए लाहौर की यात्रा की थी। भारत अकेले शांति के रास्ते पर नहीं चल सकता है। पाकिस्तान को भी शांति समझौते के लिए पहल करनी होगी। दूसरे रायसीना डायलॉग के शुभारंभ के अवसर पर पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत अपने पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते बनाना चाहता है। हम केवल खुद के हित को नहीं देखते हैं। एक संपन्न और मजबूत पड़ोसी ही मेरा सपना है। अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया के पड़ोसियों के साथ हमारे संबंध बेहतर हुए हैं। पीएम ने कहा कि अगर भारत के पड़ोसी मुल्क को बातचीत के टेबल पर बैठना है तो उसे आतंक से दूर रहना होगा। पीएम ने कहा कि हमारे पड़ोसी जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं और उसे बढ़ावा देते हैं, वे अभी अलग-थलग हैं। पीएम ने भारत-रूस संबंधों पर कहा कि रूस भारत का करीबी दोस्त है। मैंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से काफी बात की है। चीन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि दो बड़े देशों के बीच कुछ असहमतियां होती हैं। इसमें कुछ भी अचंभा नहीं है। उल्लेखनीय है कि दूसरे रायसीना डायलॉग में 65 देशों के करीब 250 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App