एमएस धोनी को सम्मानित करेगा बंगाल क्रिकेट संघ

By: Jan 12th, 2017 12:04 am

कोलकाता— भारत की वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़कर महेंद्र सिंह धोनी ने सबको हैरान कर दिया था। लगभग एक दशक तक भारतीय टीम की अगवाई करने के बाद धोनी ने पिछले हफ्ते कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्होंने अंतिम बार भारत ए टीम की अगवाई की। प्रैक्टिस मैच में टीम हार गई, लेकिन उन्होंने अपने फैंस को आश्वासन दिया है कि वह आक्रामक क्रिकेट जारी रखेंगे, जिसने उन्हें वह बनाया है, जो वह आज हैं। अब सौरव गांगुली के नेतृत्व में बंगाल क्रिकेट संघ यानी कैब ने ऐलान किया है कि वो धोनी को भारत और इंग्लैंड के बीच ईडन गार्डंस में 22 जनवरी को होने वाले मैच के दौरान सम्मानित करेगा। कैब ने हालांकि जगमोहन डालमिया मेमोरियल लेक्चर आयोजित करने की योजना टाल दी है, क्योंकि लोढा समिति की सिफारिशों के कारण बोर्ड में अभी उठापटक चल रही है। कैब के एक अधिकारी के अनुसार, धोनी का उचित सम्मान किया जाएगा और हम पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के हाथों उन्हें सम्मानित करवाना चाहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App