कार्यकर्ता की ताकत, बूथ में जीत पक्की

By: Jan 22nd, 2017 12:07 am

newsहमीरपुर – युवक मंडल भवन पटियाहू का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश सहित स्थानीय लोगों, कार्यकर्ताओं और युवक मंडल के सदस्यों ने पूर्व सीएम का भव्य स्वागत किया। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रेम कुमार धूमल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता यदि इकट्ठे होकर बूथ में काम करें, तो कोई ताकत बूथ पर जीत दर्ज करवाने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि बमसन विधानसभा से कार्यकर्ताओं के दम पर ही जीत का इतिहास रचा था। त्रिदेव यानी की बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक और बीएलए कार्यकर्ता इकट्ठे मिलकर बूथ पर काम करेंगे, तो कोई भी ताकत पार्टी को बूथ पर जीत दर्ज करवाने से नहीं रोक सकती। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा जब प्रदेश में सत्ता में थी, तो करोड़ों रुपए खर्च कर एंटीहेल गन लगवाई थी, जिसका सबने मजाक उड़ाया। अब प्रदेश के बागबानों ने अपने स्तर पर करोड़ों रुपए खर्च कर एंटीहेल गन लगवाई है। स्कूलों का हाल यह है कि स्कूल में यदि बच्चे हैं, तो अध्यापक नहीं हैं और यदि अध्यापक हैं, तो बच्चे नहीं हैं। सरकार से यदि कोई डिस्पेंसरी मांग रहा है, तो पीएचसी की घोषणा हो रही है। सीएम क्या-क्या घोषणा कर रहे हैं, कोई पता नहीं, घोषणा के उपरांत उस पर क्या कार्रवाई होती है। केंद्र ने प्रदेश को 62 राष्ट्रीय उच्च मार्ग, तीन फोरलेन और छह ओवरब्रिज दिए और तो और इनकी डीपीआर बनाने को 262 करोड़ रुपए भी दे दिए। इसके बावजूद प्रदेश सरकार न तो एक भी सीपीआर बनवा पाई और न ही यह कार्य शुरू हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App