कोलडैम प्रोजेक्ट का काम निपटाओ

By: Jan 18th, 2017 12:07 am

newsबिलासपुर —  हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव वीसी फारका ने बिलासपुर के सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोलडैम पेयजल योजना के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि भविष्य में निर्मित की जाने वाली पेयजल योजनाओं के साथ विद्युत व्यवस्था को स्थापित करवाना भी सुनिश्चित करें, ताकि कार्य में किसी प्रकार का विलंब न हो। मंगलवार को यहां बचत भवन में जिला के अधिकारियों के साथ आयोजित विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक में वीसी फारका ने कहा कि समस्त विभाग जनामानस से जुड़े विकासात्मक कार्यों को गति देने के लिए एक टीम के रूप में कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों का आह्वान किया कि लोगों से जुड़े हुए अपने-अपने विभाग के कार्यों को तत्परता, कर्त्तव्यनिष्ठा और प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। प्रदेश में किसी भी विकासात्मक कार्य के लिए धन की कमी नहीं है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिला में सरकारी भूमि की निशानदेही में प्रगति लाएं तथा डिमार्केशन के पश्चात फैंसिंग करना सुनिश्चित करें ताकि अवैध कब्जों की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा बिलासपुर के लिए स्थापित किए जाने वाले 400 हैंडपंपों के लिए धन की उपलब्धता के बारे में आश्वस्त किया। उन्होंने पंचायती राज विभाग, वन, लोक निर्माण, खाद्य आपूर्ति, उद्योग, पशुपालन, स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक विभागों के साथ ही एचआरटीसी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी किसी भी प्रकार के कार्यान्वयन में आ रही कठिनाई के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को अवगत करवाया।

छह गोसदन बनेंगे

उपायुक्त  ने मुख्य सचिव का स्वागत किया तथा जिला के विकासात्मक कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया। उन्होंने बताया कि जिला में छह गोदसनों के निर्माण का कार्य आरंभ किया गया था, जिसमें एक गोसदन में बेसहारा पशुओं को आश्रय दे दिया गया है तथा शेष पांच गोसदन एक माह के भीतर कार्य करना आरंभ कर देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App