खराब मौसम ने रोका उड़नखटोला

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

उदयपुर —  जिला लाहुल-स्पीति के लिए शुरू हुई उड़ान बार-बार यहां मौसम खराब होने के कारण रद्द हो रही है, जिस कारण लाहुल जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत पेश आ रही है। लाहुल जाने के लिए लोग सुबह ही भुंतर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाते हैं, लेकिन फिर मौसम के मिजाज बिगड़ने से कउड़ान न हो पाने के चलते हताश होकर लौट आते हैं।  मंगलवार को भी लाहुल के सटिंगरी व उदयपुर के लिए उड़ान भरी जानी थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण मंगलवार को भी एक भी उड़ान नहीं हो पाई। वहीं, गत सोमवार को भी मौसम खराब होने के कारण  लाहुल की उड़ान रद्द की दी गई थी। गौर रहे कि इस बार जिला लाहुल-स्पीति में बर्फबारी कम, जबकि ठंड काफी अधिक  है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं। अधिक ठंड होने के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। शून्य से नीचे पहुंचे तापमान के चलते लोगों का यहां सुबह के समय तो घर से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया है। वहीं, स्पीति, काजा व कुंजम दर्रे को जाने वाले मार्ग अभी बंद पड़े हैं। बताया जा रहा है कि रास्ते में बर्फ होने के कारण वाहनों की आवाजाही थम गई है। जबकि लाहुल में इस बार कम बर्फबारी होने के चलते वाहनों की आवाजाही सुचारू है। स्पीति में भी केलांग की तरह बर्फबारी कम हुई है, जबकि ठंड यहां काफी अधिक है। स्पीति के स्थानीय निवासी राम कुमार का कहना है कि स्पीति में बर्फ अभी तक न के बराबर है, जबकि ठंड काफी अधिक बढ़ गई है।

केलांग में पानी कीकिल्लत, सिग्नल दुरुस्त

उधर, केलांग के पूर्व प्रधान नालछन ठाकुर की मानें तो केलांग में अभी तक पांच इंच तक की बर्फबारी हुई है, लेकिन इस बार लाहुल घाटी में ठंड काफी अधिक है। शीत लहर के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठंड अधिक होने के कारण से सुबह के समय पानी की पाइपें जम रही हैं, जिस कारण लोगों को पानी की दिक्कत पेश आ रही है। वहीं, दूरसंचार व्यवस्था भी अभी तक ठीक चल रही है। ऐसे में लाहुलवासी यहां अन्य जगहों पर रह रहे अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क कर पा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App