गलत रिपोर्टिंग पर 70 चैनल्स पर कार्रवाई

By: Jan 18th, 2017 12:03 am

newsचंबा – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अजय मित्तल ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मीडिया रिपोर्टिंग के तय नियमों की अवहेलना को लेकर अब तक 70 न्यूज चैनल्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत संबंधित चैनल्स पर एक से 30 दिन का प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने एनडीटीवी के खिलाफ मंत्रालय की कार्रवाई को बिलकुल सही ठहराया। उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल ने नियमों को ताक पर रखकर रिपोर्टिंग कर देश की सुरक्षा को खतरे में डाला था। वह मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एशिया के सबसे प्रमुख भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली की एक शाखा जल्द जम्मू में भी शुरू की जा रही है। इस मौके पर उपायुक्त चंबा सुदेश मोख्टा, एडीएम शुभकर्ण सिंह, तहसीलदार अमन राणा, सहायक आयुक्त शिवदेव सिंह ठाकुर और जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App