टौणीदेवी में लगाए डस्टबिन

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

टौणीदेवी —  ग्राम पंचायत बारीं ने टौणीदेवी कस्बे को संपूर्ण स्वच्छ बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। इसी कड़ी के तहत पंचायत ने मंगलवार को कस्बे में जगह-जगह कूड़ादान लगवाए। व्यापार मंडल के सहयोग से इन कूड़ादानों को विभिन्न जगहों पर लगवाया गया, जिससे अधिकतर दुकानदारों को लाभ पहुंचेगा। इससे पहले कस्बे में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। इस वजह से बारीं पंचायत आज तक संपूर्ण स्वच्छ नहीं हो पाई है। पंचायत प्रधान बबीता चौहान ने कहा कि पंचायत को संपूर्ण स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों से सहयोग की अपील की है और कहा कि पंचायत की संपत्ति को अपनी संपत्ति समझें व उसके रखरखाव व सही इस्तेमाल में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर वार्ड सदस्य सुलोचना देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन सोनी, उपाध्यक्ष अमरदीप राणा, मनोज, राजिंद्र कुमार, करतार चंद तथा सुरिंद्रपाल के अलावा अनेक दुकानदार उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App