डाक्टर क्यों लिख रहे महंगी दवाइयां

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

बिलासपुर –  सदर हलके के विधायक बंबर ठाकुर के समर्थकों ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में कार्यरत कुछ डाक्टर व कांप्लेक्स में मेडिकल स्टोर चलाने वाले दो केमिस्टों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अस्पताल के ऑर्थो स्पेशलिस्ट को कथित धमकी देने के मामले में विधायक बंबर ठाकुर के समर्थकों ने अपने आरोपों का रुख अब अस्पताल के ही कुछ अन्य डाक्टरों तथा कुछ केमिस्टों की ओर मोड़ दिया है। उन्होंने अस्पताल कांप्लेक्स में मेडिसिन शॉप चला रहे दो केमिस्टों पर गंभीर आरोप लगाने के साथ ही ऑर्थो स्पेशलिस्ट तथा कुछ अन्य डाक्टरों पर उक्त केमिस्टों की मिलीभगत से मरीजों को महंगी दवाइयां लिखने का आरोप भी लगाया है। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को उन्होंने डीसी ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने कहा है कि अस्पताल कांप्लेक्स में एक केमिस्ट वर्ष 2014 के बाद बगैर अनुमति के मेडिसिन शॉप चला रहा है। अस्पताल प्रशासन और ड्रग इंस्पेक्टर ने उक्त केमिस्ट के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसी तरह एक अन्य मेडिसिन शॉप चला रहे व्यक्ति ने दुकान का लाइसेंस अपनी पत्नी के नाम पर लिया है। उसकी पत्नी दुकान पर कभी भी मौजूद नहीं होती। ट्रेंड न होने के बावजूद उक्त व्यक्ति और उसके कर्मचारी ही दुकान चला रहे हैं। ऐसा करके मरीजों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। यह एक गंभीर मामला है, लेकिन इसमें भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि प्रदेश सरकार ने बिलासपुर अस्पताल में लगभग दो करोड़ रुपए की दवाइयां उपलब्ध करवाई हैं। अस्पताल में भरपूर स्टॉक होने के बावजूद ऑर्थो स्पेशलिस्ट तथा कुछ अन्य डाक्टर उक्त केमिस्ट के पास मौजूद दवाइयां मरीजों की पर्ची पर लिखते हैं। ऐसे में मरीजों को मजबूरन महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ती हैं। सीएमओ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने के बावजूद उक्त डाक्टरों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। यह गोरखधंधा इसी तरह से चलता रहा तो अस्पताल में सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई करोड़ों रुपए की दवाइयों का स्टॉक खराब हो जाएगा, जिसे नष्ट करना पड़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से उक्त मामलों में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में नईम खान, भूपेंद्र ठाकुर, दीपक शर्मा, चंदन चंदेल, नरेश, रिशू, सूर्य प्रकाश, हंसराज, जगदीश, लश्करी राम, नैन सिंह, नागेंद्र, चिरंजी लाल, जीतराम, बंसीराम, सुभाष, ओम प्रकाश, बृज लाल, देश राज, संतराम, नंद लाल, यश पाल, नीलम, इंद्रपाल, चेत राम, श्रीराम, सुनील, पवन, ललित चंदेल, विपिन चंदेल, नंद लाल, श्याम लाल व मंजु आदि शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App