तमिलनाडु में जल्लीकट्टू से बैन हटा

By: Jan 22nd, 2017 12:02 am

चेन्नई — मिलनाडु के गवर्नर सी विद्यासागर राव ने शनिवार को जल्लीकट्टू पर आपातकालीन अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही इस सांस्कृतिक आयोजन पर लगा प्रतिबंध खत्म हो गया है। रविवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम जल्लीकट्टू का उद्घाटन करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2014 में इस आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया था और अभी हाल ही में इस पर से बैन हटाने की तमिलनाडु सरकार की याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद पूरे राज्य में जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह जल्लीकट्टू के समर्थन में ट्वीट किया कि हम लोगों को तमिलनाडु की संपन्न संस्कृति पर गर्व है। तमिल लोगों की सांस्कृतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी। दूसरे ट्वीट में मोदी ने लिखा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु के विकास के लिए हर कदम उठाने को तैयार है।’ इससे पहले केंद्र सरकार ने जल्लीकट्टू के लिए आए अध्यादेश के ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी थी। गौरतलब है कि जल्लीकट्टू पर लगे बैन को हटाने के लिए तमिलनाडु समेत पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने मई, 2014 में जल्लीकट्टू पर फैसला दिया था। उसमें इस खेल में सांडों के प्रयोग को बंद करने का ऐलान किया था। साथ ही कहा था जो भी ऐसा करेगा तो माना जाएगा कि उसने कानून तोड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App