दिल्ली में चमकीं हिमाचल की बेटियां

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

किक बॉक्सिंग में शानवी ने गोल्ड, शगुन ने झटका सिल्वर मेडल

NEWSघुमारवीं— दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में चल रही नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बिलासपुर के होनहारों ने चमक बिखेरी है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम का प्रतिनिधित्व कर रही बिलासपुर की शानवी शर्मा ने गोल्ड व शगुन पटियाल ने सिल्वर मेडल झटका है। 16 जनवरी से चल रही इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 90 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टीम में जिला बिलासपुर के आठ खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं। प्रतियोगिता में बिलासपुर से शगुन पटियाल, शिवांश राव, अखिल ठाकुर, राहुल शर्मा, राहुल कुमार, शानवी शर्मा, अक्षय कुमार व आदर्श गौतम हिमाचल टीम का प्रतिनिधितत्व कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता 19 जनवरी तक चलेगी। अभी कई प्रतिभागी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे। नेशलन रैफरी मनोज पटियाल व उपेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने बताया कि इन खिलाडि़यों का चयन राज्य स्तर की किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर हुआ है। यह प्रतियोगिता सोलन में पिछले वर्ष जून माह में संपन्न हुई थी। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर डा. अजय, एमडी व्यास अस्पताल रोशन लाल, प्रकाश पजियाला, रणजीत सिंह विक्की व मिनर्वा स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने शानवी शर्मा व शगुन पटियाल को मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि अन्य बच्चे भी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके मेडल जीतेंगे तथा हिमाचल का नाम रोशन करेंगे। बच्चों की इस उपलब्धि पर जिला भर में हर्ष का माहौल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App