नाहन में गाड़ी खड़ी करने को जगह नहीं!

By: Jan 21st, 2017 12:07 am

newsनाहन –  सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन की तंगहाल सड़कें व गलियों की सांसे वाहनों की लगातार बढ़ रही संख्या से फूलने लगी हैं। शहर में प्रतिदिन वाहनों की संख्या में हो रहे इजाफे तथा बिना पार्किंग व मुख्यालय होने के नाते जिला के विभिन्न हिस्सों से नाहन आने वाले वाहनों की संख्या के चलते अब नाहन शहर दिन-प्रतिदिन सिकुड़ने लगा है। हालत यह है कि दिन के समय दर्जनों बार लोगों को शहर की सड़कों पर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। प्रातः स्कूलों के आरंभ होने के दौरान तथा दोपहर स्कूलों में अवकाश के दौरान तो स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। घंटों वाहनों की भीड़ के चलते लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पहाड़ी संरचना वाले शहर होने के कारण प्रशासन व नगरपालिका परिषद चाहकर भी शहर में पार्किंग की समस्या से निजात नहीं दिला पा रही है। भले ही जिला प्रशासन नगर परिषद के साथ इस सिलसिले में लगातार बातचीत कर नए प्रपोजल तैयार कर रहा है, परंतु फिलहाल शहर के लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। ऐसे में नाहन उपमंडल अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत करीब 18 हजार वाहनों के अलावा आरटीओ कार्यालय नाहन के अंतर्गत पंजीकृत करीब साढ़े पांच हजार वाहनों की संख्या शहर पर एक भारी बोझ बनकर खड़ी हो गई है। इसके अलावा जिला के विभिन्न हिस्सों से जिला मुख्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग अपने वाहनों को लेकर पहुंचते हैं। वर्तमान में शहर में हालत यह हो गई है कि कोई भी गली व सड़क वाहन की पार्किंग के लिए खाली नहीं मिलती है। वाहन चालक को सैकड़ों मीटर तक वाहन पार्क करने के लिए जगह नहीं मिलती है। गौर हो कि नाहन शहर में नगर परिषद के पास वर्तमान में तीन पार्किंग स्थल हैं, जहां पर करीब 150 के आसपास वाहनों के खड़े करने की क्षमता है। इसके अलावा शहर में आधा दर्जन स्थानों पर निजी तौर पर भी पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है, जहां पर 200 से 250 वाहन खड़े होते हैं। खुली पार्किंग के अलावा शहर में नगरपालिका परिषद के करीब 80 गैराज भी लोंगों को सुविधा हेतु उपलब्ध है, परंतु वाहनों की लगातार बढ़ रही संख्या के चलते यह पार्किंग स्थल व गैराज ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं। ऐसे में शहर के लोगों को कब पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी इस बात पर अभी भी संशय बना हुआ है। प्रशासन ने ऐतिहासिक नाहन फाउंड्री के एक हिस्से में शॉपिंग कांप्लेक्स व पार्किंग की योजना बनाई है, परंतु यह स्कीम भी अभी सिरे नहीं चढ़ पाई है। एसएस नेगी कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, नाहन का कहना है कि शहर में नए पार्किंग स्थल विकसित करने को लेकर नगरपालिका परिषद योजना तैयार कर रही है। करीब तीन नए पार्किंग स्थल तैयार करने को लेकर योजना बनाई गई है। वर्तमान में शहर में तीन पार्किंग स्थल हैं।

 कितने वाहन रजिस्टर्ड

नाहन शहर में एसडीएम कार्यालय के अंतर्गत करीब 18 हजार वाहन पंजीकृत हैं। इनमें मोटरसाइकिल 7500, स्कूटर 3800, बड़े वाहन व बसें करीब 450, एलएमवी 3500, जीप 325, ट्रैक्टर 206, एलजीवी 450, बसें 242, एंबुलेंस 14 के अलावा आरटीओ कार्यालय नाहन के अंतर्गत करीब 5500 वाहन पंजीकृत हैं। जिला मुख्यालय होने के कारण जिला के विभिन्न हिस्सों से भी प्रतिदिन सैकड़ों वाहन नाहन पहुंचते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App