नेशनल वुशू में हिमाचल का कमाल जारी

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

newsमंडी – रांची में चल रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय वुशू स्पर्धा में हिमाचल प्रदेश की बेटियां बेहतर प्रदर्शन करके छा गई हैं। वहीं, पुरुष वर्ग की टीम प्री-सेमीफाइनल में पहुंच गई है। बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची के ठाकुर विश्वनाथ शहीद इंडोर स्टेडियम में चल रही 25वीं सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा में हिमाचल प्रदेश की  टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम के मैनेजर बंशी लाल चौहान ने बताया कि महिला वर्ग में कुमारी मधु ने 52 किलोभार में यूपी की नीशा गौतम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इसके अलावा 45 किलोग्राम के भार में राजकुमारी ने तमिलनाडु की सी प्रभा को पराजित किया है। वहीं, दूसरी तरफ पुरुष वर्ग में 56 किलोग्राम के भार में अजय कुमार ने पुड्डुचेरी के पी गणेशन, अक्षय ने 85 किलोग्राम के भाग में ओडिशा के सत्यनारायण को, दीप ने 75 किलोग्राम के भार में तमिलनाडु के सतीश कुमार को हराकर प्री-फाइनल में स्थान बना लिया है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश सेवा पुलिस में कार्यरत दुर्गा दास का मुकाबला तमिलनाडु के माबूदल से होगा। इसके अलावा शबनम ने 60 किलोग्राम के भार में सिक्किम के खिलाड़ी को हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की है। इस बारे में प्रदेश वुशू संघ के महासचिव पीएन आजाद ने बताया कि  राष्ट्रीय स्पर्धा में हिमाचल की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस उपलब्धि के लिए उपायुक्त संदीप कदम ने टीम को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App