नौकरी चाहिए तो आएं शाहपुर

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

शाहपुर, धर्मशाला  —  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में बद्दी स्थित डाक्टर रेड्डी लैबोरेटरीज लिमिटेड 22 जनवरी को   30 युवक-युवतियों का चयन टेक्निकल ट्रेनी के लिए करेगी। कंपनी मेडिकल व नॉन मेडिकल में 60 प्रतिशत अंकों के साथ जमा दो कक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों का चयन करेगी। इंटरव्यू में 18 से 20 साल तक के युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर एसके लखनपाल ने बताया कि 22 तारीख को सुबह नौ बजे संस्थान के मल्टीपर्पज हाल में पहले रिटन टेस्ट होगा। इसमें साइंस टेस्ट, इंग्लिश, जीके और नमेरिकल एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा साइको डायग्नोस्टिक टेस्ट, न्यूरो मस्कुलर टेस्ट, गु्रप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू 23 जनवरी को होगा। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी दो साल के लिए 12033 रुपए सीटीसी सैलरी प्रतिमाह देगी।  इसके अलावा रियायती दर पर भोजन और रहने की सुविधा भी कंपनी की तरफ  से होगी। एक साल के बाद चितकारा यूनिवर्सिटी से इन युवक-युवतियों को कंपनी अपने खर्चे पर बीएससी भी करवाएगी।  कैंपस इंटरव्यू में अभ्यर्थियों को साथ अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड व आधार कार्ड की एक-एक फोटोकॉपी तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लाना अनिवार्य होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App