पेंटिंग कंपीटीशन में हिमानी फर्स्ट

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – महिंद्रा एंड महिंद्रा बिट्टम गेराज रामपुर द्वारा आठवें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन मंगलवार को रामपुर में किया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल में रामपुर आसपास के स्कूली छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन गेराज के सौजन्य से करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डीएसपी देव नेगी ने शिरकत की। उनके साथ थाना प्राारी रामपुर संजीव कुमार व बिट्टम गेराज रामपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर शेलेंद्र गुप्ता और प्रधानाचार्य विजय शर्मा भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्त कमांडर डीएस घूमोर, मधु कपूर और विकास कौल मौजूद रहे। इस दौरान सड़क सुरक्षा के संबंधित चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिन्हें कार्यक्रम के मुख्यातिथि डीएसपी देव नेगी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। चित्रकला वरिष्ठ वर्ग में सनशाइन पब्लिक स्कूल रामपुर की हिमानी खन्ना को पहला स्थान, डीएवी स्कूल दत्तनगर के नितिन कुमार को दूसरा और इस ही स्कूल की आस्था गुप्ता को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। कनिष्ठ वर्ग में हिम स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के छात्रों यश नेगी ने पहला, मानसी शर्मा ने दूसरा और प्रांजल ने तीसरा स्थान हासिल किया। नारा लेखन प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में सनशाइन स्कूल की हिमानी को पहला, इस ही स्कूल की ऐंजल नेगी ने दूसरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर स्कूल समरीती श्रीशी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं कनिष्ठ वर्ग में डीएवी स्कूल दत्तनगर के आदित्या अपूर्वा को पहला, स्प्रिंग डेल स्कूल के लूइश शरेल ने दूसरा और इसी स्कूल की प्रांजल जिस्टू ने तीसरा स्थान हासिल हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App