पैसे काटकर दोबारा खाते में डालना आश्चर्यजनक

By: Jan 22nd, 2017 12:01 am

बिलासपुर— एचआरटीसी के हमीरपुर डिपो में प्रबंधन वर्ग ने डिपो के सभी कर्मचारियों के वेतन से पहले बिना किसी को पूछे पैसे काट लिए, फिर मजदूर संघ के विरोध और प्रबंध निदेशक को शिकायत पत्र भेजने के बाद सभी कर्मचारियों के खाते में 19 दिनों के बाद हजारों रुपए डाल दिए। किसी बड़ी कार्रवाई के डर से विभागीय जांच से पहले ही कर्मचारियों के खातों में काटी गई राशि डालना आर्श्चयजनक है। ये शब्द हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री राजकुमार, प्रताप ठाकुर, रविंद्र कुमार, यशपाल शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, संदीप शर्मा, योगराज, देवी सिंह ठाकुर, राकेश कुमार, राजेश, धर्मवीर व रिखी राम आदि ने कहे। संघ के नेताओं ने कहा कि अब कुछ कर्मचारी पाला बदलने के बाद वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को हमीरपुर में संघ की बैठक में इस सारे घटनाक्रम को बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर एचआरटीसी के हित की लड़ाई जारी रखे हुए हैं। पूरे प्रदेश के कर्मचारी उन्हें पल-पल की खबर भेजते हैं तथा जिसे वह हर समय निडरता के साथ उजागर करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App