बर्फबारी ने रोकी ठियोग की रफ्तार

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

ठियोग – बर्फबारी के कारण ठियोग में पिछले करीब दस दिनों से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली पानी के अलावा यातायात पर बर्फबारी का गहरा असर देखने को मिला है। ठियोग लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाली विभिन्न सड़कों को अब तक करीब 60 लाख का नुकसान हो चुका है और सोमवार, रविवार रात को हुई बर्फबारी के कारण बंद पड़ी 40 सड़कों में से करीब 15 सड़कें ऐसी हैं, जिनमें मंगलवार शाम तक बर्फ को हटाने का कार्य चल रहा था जबकि बाकि सड़कें यातायात के लिए बहाल कर दी गई है। मंगलवार को मतियाना, बढ़ागांव, मशोबरा, भेखलटी, मतियाना, महौरी, फागू, चियोग, धमांदरी, सैंज के अलावा हुल्ली, दसाना, घूंड सड़कें जो कि अधिक दूरी वाली सड़कें हैं इन्हें यातायात के लिए विभाग को ओर से खोल दिया गया है। पिछले कई दिनों से घूंड में फंसी सरकारी बस को भी निकाल लिया गया है। ठियोग में लोक निर्माण निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय कपूर ने बताया कि बर्फ के कारण बंद पड़ी अधिकतर सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछली छह जनवरी को हुई बर्फबारी के दौरान विभाग को 40 लाख का नुकसान हुआ था, जबकि इस बार 19 लाख 35 हजार का नुकसान विभाग को झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ठियोग के अलावा मतियाना व सैंज में विभाग की 22 जेसीबी मशीनें काम कर रही हैं, जबकि विभाग का एक डोजर तथा एक रोबोट भी बर्फ को हटाने में लगा है। उन्होंने बताया कि बुधवार से यातायात सभी सड़कों पर सामान्य हो जाएगा। उधर, ठियोग के लोकल रूट पर 35 में से मात्र छह-सात पर ही बसों की आवाजाही हो रही है, जबकि बाकि रूट अभी भी यातायात के लिए बंद है। मंगलवार को निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक जीएस संगरोली ने ठियोग में कहा कि रविवार को दोबारा से हुई बर्फबारी के कारण चौपाल के लिए देहा तक बसें भेजी गई हैं, जबकि खड़ापत्थर भी अभी पूरी तरह से नहीं खुल पाया है, जिससे मंगलवार को यहां से आगे बसों को नहीं भेजा जा सका है। ठियोग में बिजली को लेकर भी कई गांव अभी भी अंधेरे में हैं। छह जनवरी की बर्फबारी के बाद ठियोग में अभी भी बिजली के 40 के करीब ट्रांसफामर को चालू नहीं किया जा सका है। इनमें मतियाना सब डिवीजन के धर्मपुर इलाके में अधिक समस्या आ रही है। बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता केआर कौंडल ने बताया कि धर्मपुर के अलावा शरमला कलांन्टू के चार-पांच तथा फागू में करीब छह सात ट्रांसफार्मर को चालू नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में नुकसान अधिक हुआ है जिस कारण लाइनों को चालू करने में परेशानी आ रही है। मंगलवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच को यातायात के लिए खोल दिया गया था और रामपुर से शिमला के लिए बसों की आवाजाही शुरू हो गई थी। हालांकि छिटपुट बसें ही शिमला के लिए आई हैं, लेकिन सड़क बड़े वाहनों के लिए खुल गई है। इधर, ठियोग कस्बे में बर्फ जमी हुई है और बाजार के साथ-साथ कुछ वार्डों से जहां लोगों का आना-जाना अधिक लगा रहता है बर्फ को हटाया गया है। यहां पेट्रोल पंप के अलावा सिविल अस्पताल ठियोग के निचे बर्फ अधिक जमी हुई है। जहां से वाहनों को निकालने में थोड़ी परेशानी जरूर आ रही है, जबकि बस स्टैंड आदि से बर्फ हट चुकी है। बहरहाल बर्फबारी के कारण ठियोग में आम जनमानस की दिनचर्या प्रभावित हुई है और इसको पटरी पर आने में एकाध दिन और लगेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App