बांग्लादेश पहले ही दिन 289 रन पर ढेर

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

न्यूजीलैंड ने पांच मिनट पहले ही समेट दी पारी, टिम साउदी ने पांच-टैं्रट बोल्ट ने झटके चार विकेट

NEWSक्राइस्टचर्च— टिम साउदी (पांच विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (चार विकेट) के जबरदस्त प्रदर्शन के सामने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इस बार पिछले मैच जैसा प्रदर्शन नहीं दिखा सके और पूरी टीम दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले ही दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 289 रन पर ढेर हो गई। पहले टेस्ट में रोमांचक जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश को बल्लेबाजी का मौका दिया, जो पहली पारी में 84.3 ओवर में 289 रन बनाकर सिमट गई। हेग्ले ओवल पर खेले जा रहे मैच में दिन की समाप्ति से पांच मिनट पहले ही कीवी टीम ने विपक्षी टीम की पारी समेट दी। मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी शुरू करेगी। मैच में साउदी ने 85वें ओवर के दो गेंद समाप्ति से पहले ही कामरूल इस्लाम को आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट कर बांग्लादेश की पारी को समेट दिया। इससे पहले दिन में ट्रेंट बोल्ट की गेंद लगने से रूबैल हुसैन की कोहनी में चोट लगी, जिससे, मैच में 10 मिनट की देरी भी हुई। साउदी न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे और 94 गेंदों पर पांच विकेट निकाले, जबकि बोल्ट ने 87 रन पर चार विकेट लिए। नील वेगनर को एक विकेट मिला। बांग्लादेश की पारी में सौम्य सरकार(86), शाकिब अल हसन (59) और विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन (47) ने ही स्कोर का बढ़ाया। कप्तान मुशफिकुर रहीम, इमरूल काएस और मोमिनुल हक के बिना उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत ही काफी खराब रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App