मांगों को लेकर सीटू 20 को बोलेगी हल्ला

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

चंबा —  सीटू की जिला इकाई योजना कर्मियों की बीस जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत चंबा व चुवाड़ी में रैली निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी। इस विरोध-प्रदर्शन में आंगनबाड़ी व मिड-डे मील वर्कर्ज हिस्सा लेंगे। इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में आंगनबाड़ी व मिड-डे मील वर्करों की हिस्सेदारी को लेकर संबंधित विभागों को नोटिस देकर पहले ही आगाह किया जा चुका है। यह जानकारी सीटू की जिला महासचिव सुदेश ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार प्रायोजित योजनाओं में करीब एक करोड़ योजना कर्मी आंगनबाड़ी, मिड-डे मील और आशा वर्कर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजनाआें के बेहतरीन क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाने के बावजूद इन्हें बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है, जो कि महंगाई के इस दौर में ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनें खासकर सीटू राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में योजना कर्मियों को श्रमिक का दर्जा देने की मांग उठाने के साथ मानदेय में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेज चुकी है। मगर दो वर्ष बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने योजना कर्मियों की मांगों को पूरा करने के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। उन्होंने बताया कि मुख्य मांगों में न्यूनतम वेतन 13 हजार करने के अलावा तीन हजार रुपए की मासिक पेंशन देना आदि है। सुदेश ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार के इस रवैये को देखते हुए ही अब योजना कर्मियों ने मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन की राह अपनाने का फैसला लिया है।

त्रिदेव सम्मेलन को लेकर रणनीति

सिहुंता-भटियात भाजपा मंडल की एक बैठक का आयोजन मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के स्थानीय परिधि गृह परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता भटियात के विधायक विक्रम जरयाल ने की। बैठक में 20 जनवरी को रैत में होने वाले भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन को रणनीति बनाई गई। बैठक में फैसला लिया गया कि त्रिदेव सम्मेलन में भटियात भाजपा से काफी तादाद में कार्यकर्ता हिस्सा लेंगें। बैठक में भाजपा मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजलाल शर्मा, महामंत्री बलदेव सिंह, मीडिया प्रभारी अविनाश महाजन, पूर्व मंडलाध्यक्ष चुनीलाल, वीरभान व खैदी राम के अलावा बूथ अध्यक्षों व बूथ पालकों ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App