रबी-जौ फसल का हो रहा बीमा

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

करसोग की पंचायतों में शिविर लगाकर किसानों को दी जा रही सुविधा

करसोग— प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश के किसानों की फसलों का बीमा करवाया जा रहा है। इसमें करसोग की विभिन्न पंचायतों में फसल बीमा योजनाओं के शिविर लगाकर किसानों की रबी की फसलों में गेहूं व जौ का बीमाकरण किया जा रहा है, जिसमें कृषि विभाग से कृषि विकास अधिकारी बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, पंचायत सचिव और संबंधित पटवार वृत्त के ग्रामीण राजस्व अधिकारी की मौजूदगी में लोगों की फसलों का बीमाकरण किया जा रहा है। करसोग क्षेत्र एक दुर्गम बिखरा हुआ क्षेत्र है, जहां पर एक पटवार वृत्त में तीन से चार पंचायतें होती हैं। उस स्थिति में यदि एक से अधिक पंचायतों में शिविर की तिथि घोषित होने पर संबंधित पटवार वृत्त का ग्रामीण राजस्व अधिकारी एक ही पंचायत में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर किसानों की फसलों का बीमा कर सकता है। दूसरी पंचायत में बिना ग्रामीण राजस्व अधिकारी के लोगों की फसलों का बीमा शिविर में न होकर पटवारखाने या दूसरे स्थान पर करना पडे़गा, जिस कारण पंचायतों में रखे गए शिविर का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। यह जानकारी जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान, एडी शर्मा, किसान नेता नेक राम शर्मा, नेतर सिंह आदि ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में लोगों की सुविधा हेतु पटवार वृत्त का सृजन किया जाना चाहिए।  तहसील करसोग के पटवार वृत्त माहूंनाग में ग्राम पंचायत परलोग, सरत्यौला, स्वामाहूं और शैंधल होने के कारण, जहां अपने ही पंचायत क्षेत्र में ग्रामीण राजस्व अधिकारी को शिमला जिला के सुन्नी होकर परलोग पहुंचने के लिए 70 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। सरकार को चाहिए कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक पटवार खाने का सृजन किया जाए, ताकि लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े और पंचायत स्तर पर ही बिना समय और धन गंवाए लोगों के सभी कार्य पंचायत स्तर पर ही हो सकें।

इस बारे पटवार कानूनगो

संघ करसोग के अध्यक्ष मोतीराम चौहान ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की यह मांग बिलकुल जायज है। यदि सरकार इस मामले पर जन-सुवधिओं को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाती है तो निश्चित तौर पर जनता को सीधा लाभ मिलेगा व राजस्व कर्मियों पर भी काम का बोझ कम होगा और राजस्व कार्य जल्द निपटेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App