सेरेना-नडाल ने जीते मुकाबले

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

आस्ट्रेलियन ओपन में विलियम्स इतिहास रचने की तरफ मजबूती से अग्रसर

sportsमेलबोर्न – विश्व की दूसरे नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी अमरीका की सेरेना विलियम्स ने इतिहास बनाने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद वापसी का प्रयास कर रहे राफेल नडाल ने भी एकल में अपना पहला मुकाबला आसानी से जीता। पुरुष एकल के पहले दौर के मुकाबले में नौवीं सीड नडाल ने जर्मनी के फ्लोरियन मेयर को लगातार सेटों में 6-3 6-4 6-4 से हराया। टूर्नामेंट से पहले अपने 100 फीसदी फिट नहीं होने का संकेत देने वाले स्पेनिश खिलाड़ी ने दो घंटे से भी कम समय में जीत दर्ज कर ली। गत वर्ष दूसरे ही राउंड में बाहर हो गए 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 39वें विनर के साथ मैच अपने नाम किया। उन्होंने 25 बेहतरीन फोरहैंड भी लगाए और जीत के बाद एरेना में बैठे अपने प्रशंसकों का हाथ उठाकर अभिवादन किया। वर्ष 2009 में आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके नडाल के सामने दूसरे दौर में साइप्रस के मार्कोस बग्दातिस होंगे। नडाल लंबे अरसे से कलाई की चोट से जूझ रहे हैं और इस कारण से गत वर्ष उन्हें फ्रेंच ओपन से बीच में हटना पड़ा था और विंबलडन में वह हिस्सा नहीं ले सके थे। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने वर्ष 2004 के बाद से किसी भी ग्रैंड स्लेम के क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं बनाई है। महिलाओं में अमरीका की सेरेना ने अपने करियर के 23वें स्लैम और इस युग में मार्गेट कोर्ट के रिकार्ड की बराबरी की तरफ सफलता के साथ कदम बढ़ाया और उनके लिए चुनौतीपूर्ण माने जा रहे पहले दौर में स्विटजरलैंड की प्रतिभाशाली खिलाड़ी बेलिंडा बेनसिस को लगातार सेटों में 6-4 6-3 से हराकर बाहर कर दिया। 35 साल की अमरीकी खिलाड़ी ने रोड लेवर एरेना में कमाल का खेल दिखाया और 79 मिनट में मैच निपटा दिया। टूर्नामेंट से पहले अपनी शादी के बजाय आस्ट्रेलियन ओपन का सबसे अहम बताने वाली दूसरी सीड खिलाड़ी ने अपने मंगेतर एलेक्सिस ओहानियन के सामने पूर्व नंबर सात खिलाड़ी बेनसिस को बुरी तरह हराया। स्विस खिलाड़ी ने 2015 में टोरंटो में सेरेना को हराया था। गर्मी और उमस के बीच हो रहे मुकाबले में बेनसिस शुरुआत में ही 1-3 से पिछड़ गई, लेकिन फिर 4-4 पर उन्होंने बराबरी की। सेरेना ने मैच में कमाल के बैकहैंड, क्रासकोर्ट शॉट्स लगाए, जिसके सामने 19 वर्षीय खिलाड़ी कुछ नहीं कर सकीं। दूसरी वरीय खिलाड़ी के सामने अब दूसरे दौर में चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा होंगी।

जोकोविच ने वरदास्को लगाए किनारे

sportsमेलबोन— गत चैंपियन और रिकार्ड सातवें आस्ट्रेलियन ओपन खिताब की तलाश में उतरे सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पावर गेम के महारथी स्पेन के फर्नांडो वरदास्को को पहले राउंड में मंगलवार को 6-1 7-6 6-2 से ध्वस्त कर दिया। जोकोविच ने वरदास्को को लगातार सेटों में हराकर बाहर कर दिया। वरदास्को वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने गत वर्ष पहले राउंड में नडाल को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। जोकोविच ने हाल में कतर ओपन में वरदास्को को हराने के दौरान पांच मैच अंक बचाए थे, लेकिन इस बार उन्होंने रेामांचक दूसरे सेट में दो बार प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी। जोकोविच ने दूसरे सेट का टाईब्रेक 7-4 से जीता। उन्होंने तीसरे सेट में अपने खेल का स्तर और ऊंचा करते हुए आसान जीत हासिल की। दूसरी सीड सर्बियाई खिलाड़ी का दूसरे दौर में इवान डोडिग या डेनिस इस्तोमिन से मुकाबला होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App