अकांक्ष सेन को गायत्री पाठ

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

सुबाथू, चंडी  – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के भतीजे दिवंगत अकांक्ष सेन की धर्मशांति व ब्रह्मभोज रस्म कुठाड़ पैलेस में विधिवत हवन व पूजा के साथ पूर्ण की गई। इससे पूर्व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पैलेस में दो दिन तक गायत्री पाठ का जाप किया गया व आज दोपहर विधिवत इसका हवन यज्ञ कर पूर्णाहुति डाली गई। इस दौरान सीएम वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी व नेता मौजूद थे। गौरतलब है कि अकांक्ष का निधन गत दिनों पहले चंडीगढ़ सेक्टर-नौ में बीएमडब्ल्यू गाड़ी द्वारा कुचलने की वजह से हो गया था। पीजीआई मंे उनका उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। 28 वर्षीय अकांक्ष वीरभद्र सिंह के साले अरुण सेन के पुत्र थे। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कृष्णगढ़ कुठाड़ 12 बजे पहुंचे और उन्होंने अकांक्ष के पैतृक निवास स्थान पर आयोजित धर्म शांति में शिरकत की । वीरभद्र सिंह अकांक्ष के माता-पिता से मिले और उन्हें ढाढस बधाया और सहानुभूति प्रकट की तो अकांक्ष की माता निमी सेन भावुक हो गई और उनके उनकी आंखें भर आई। वीरभद्र सिंह ने हवन की पूर्णाहुति परिवार सहित डाली। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करीब तीन बजे शिमला की ओर रवाना हुए। इस दौरान दून के विधायक चौधरी रामकुमार, डीसी सोलन राकेश कंवर, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव सुभाष आहुलवालिया, मुख्य सचिव  वीसी फारका, एसपी विजिलेंस रमेश छाजटा, एसपी सोलन अंजुम आरा, डीएसपी सोलन अमित शर्मा, नायब तहसीलदार कृष्णगढ़ गोबिंद सिंह बाली, रमेश चौहान मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App