एससी उप-योजना के लक्ष्यों को समय पर पूरा करें अधिकारी

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

नाहन  – उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार द्वारा  निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करें और स्वीकृत धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र यथाशीघ्र प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस उपयोजना के तहत जिन विभागों की कार्य प्रतिशतता काफी कम आंकी गई है वह विकास कार्यों में तेजी लाकर तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए लक्ष्यों को पूरा करें। उपायुक्त सिरमौर गुरुवार को यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में अनुसूचित जाति उपयोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान 43.50 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है तथा गत दिसंबर माह तक विभिन्न विकास कार्यों पर इस उपयोजना के तहत साढ़े 10 करोड़ की राशि व्यय की जा चुकी है। सिरमौर में विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की जा रही अनुसूचित जाति उपयोजना राशि का ब्योरा देते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस उपयोजना के तहत सड़कों व पुलों के निर्माण पर 15 करोड़, पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं के कार्यान्वयन पर साढ़े सात करोड़, स्वास्थ्य सेवाएं और आयुर्वेद पर 1.17 करोड़, अनुसूचित जाति के कल्याण पर दो करोड़, समाजिक सुरक्षा पेंशन पर 4.19 करोड़, कृषि, बागबानी और पशुपालन पर 1.10 करोड़, मिड हिमालय पर 42 लाख, शिक्षा पर एक करोड़, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज पर 41 लाख इत्यादि विकास कार्यों पर व्यय की जा रही है। उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस उपयोजना के तहत पूंजीगत कार्यों लिए आगामी वित्त वर्ष के लिए 36 करोड़ की योजना तैयार की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App